Home Meerut विकलांग की ई रिक्शा का कटा चालान, एसएसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित, मांगा...

विकलांग की ई रिक्शा का कटा चालान, एसएसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित, मांगा न्याय

0

मेरठ। ट्रैफिक पुलिस के खेल भी निराले हैं। एक विकलांग युवक नया ई रिक्शा लेकर जैसे ही प्रसाद चढ़ाने के लिये निकला तभी ट्रैफिक पुलिस ने उसकी गाड़ी का चालान कर दिया। विकलांग ने एसएसपी से मिलकर न्याय मांगा। एसएसपी ने भी टरकाते हुए कहा कि एक हजार रुपये चालान का भरने के बाद नौ मार्च को गाड़ी लेकर चले जाना।

जाहिदपुर निवासी मौहम्मद मोहसिन खान ने बताया कि उसने नई ईरिक्शा खरीदा था। उसने अपने भाई से कहा घर में गाड़ी लाने से पहले उसका प्रसाद चढ़ा कर आ जाना। जैसे ही भाई गाड़ी लेकर गया तभी उसकी गाड़ी का चालान ट्रैफिक पुलिस ने काट दिया। युवक गिड़गिड़ाता रहा लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी।

 

बाद में विकलांग युवक को लेकर लोग एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से मिलने गया। उसने एसएसपी को अपनी गरीबी का हवाला भी दिया। बाद में एसएसपी ने युवक को सांत्वना देते हुए कहा कि वो नौ मार्च को पुलिस लाइन जाए और एक हजार रुपये जमा कर अपनी गाड़ी ले जाए। मोहसिन ने कहा कि गाड़ी सीज होने के बाद उसकी पत्नी ने भी उसके साथ दुर्व्यवहार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here