शारदा रिपोर्टर
मेरठ। चैत्र नवरात्रि का आज मंगलवार को पहला दिन है। यह दिन मां शैलपुत्री को समर्पित माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा करने से जीवन में सुख समृद्धि आती है और माता के आशीर्वाद से व्यक्ति को विभिन्न कष्टों से मुक्ति मिलती है।
पहले नवरात्रि के दिन से ही शहर भर के सभी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ माता के दर्शन को दिखाई दी। इस दौरान सदर स्थित सिद्धपीठ काली मंदिर में भक्तों का तांता सुबह से ही देखने को मिला। दर्शन करने के लिए भक्त सुबह 5 बजे से ही माता के मंदिर पहुंच गए और इस दौरान मंदिर परिसर मां काली के उद्घोष से भक्तिमय हो गया।
बता दे कि सदर का काली माई मंदिर करीब चार सौ साल पुराना है यहां बंगाल से आए नीलकंठ बनर्जी ने पहले सिद्धि प्राप्त की जिसके बाद माता की प्रतिमा को स्थापित किया गया। माना जाता है कि बिना सिद्धि प्राप्त किए हुए व्यक्ति का माता को स्पर्श करना मना है।