- संचालन प्रोफेसर मीनाक्षी शर्मा विभाग अध्यक्ष शिक्षा विभाग द्वारा किया।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। शिक्षा विभाग द्वारा मूल्य शिक्षा पर एक सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन किया गया। यह 26 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चलेगा आज उद्घाटन सत्र में मेरठ कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर युद्धवीर सिंह, मुख्य अतिथि संस्कृत विभाग से रिटायर्ड प्रोफेसर दुर्गा प्रसाद मिश्रा तथा आइक्यूएसी की समन्वयक प्रोफेसर अर्चना सिंह उपस्थिति रही।
उद्घाटन सत्र का संचालन प्रोफेसर मीनाक्षी शर्मा विभाग अध्यक्ष शिक्षा विभाग द्वारा किया गया। प्रोफेसर दुर्गा प्रसाद ने मूल्य शिक्षा तथा मूल्य परक शिक्षा को बहुत गहराई से विस्तार पूर्वक विभिन्न उदाहरणों के द्वारा स्पष्ट किया। प्राचार्य द्वारा सभी विद्यार्थियों को मूल्य शिक्षा को विभिन्न आयामों के द्वारा स्पष्ट किया तथा सभी को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में शिक्षा विभाग की प्रोफेसर रेखा राणा, प्रोफेसर पूनम सिंह, प्रोफेसर सीमा शर्मा, प्रोफेसर विनीता, प्रोफेसर सुधीर कुमार पुंडीर, प्रोफेसर संजय कुमार तथा प्रोफेसर शालिनी त्यागी उपस्थित रहे।