शारदा रिपोर्टर मेरठ। ऋषि नगर कॉलोनी में शराब की दुकान खुलने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। महिलाओं ने दुकान के बाहर दीपोत्सव मनाकर अपना विरोध जताया। कॉलोनी की महिलाओं का कहना है कि यह पूरी तरह धार्मिक प्रवृत्ति वाला इलाका है।
दुकान से महज 50 मीटर की दूरी पर दिल्ली पब्लिक स्कूल और एक मंदिर स्थित है। साथ ही इस रास्ते से चित्रकूट और राधा गोविंद कॉलोनी के लोग भी आते-जाते हैं। स्थानीय निवासी दीपमाला शर्मा ने बताया कि पहले यहां कॉलोनी वासियों की जरूरत के सामान की दुकान थी।
आदेश शर्मा की इसी दुकान में अब शराब का ठेका खोल दिया गया है। महिलाओं का आरोप है कि आबकारी विभाग ने अपना टारगेट पूरा करने के लिए नियमों को दरकिनार कर यह दुकान आवंटित की है।
कॉलोनी वासियों ने पहले कलेक्ट्रेट में जाकर विरोध प्रदर्शन किया था। लेकिन दुकान को शिफ्ट नहीं किया गया। उल्टे विरोध करने वाली महिलाओं और उनके पतियों को धमकाया जा रहा है। महिलाओं को डर है कि शराब की दुकान से कॉलोनी का माहौल खराब होगा।
जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप कुमार का कहना है कि दुकान का आवंटन मानकों के अनुसार किया गया है। हालांकि उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर कॉलोनी वासियों को परेशानी हो रही है, तो अनुज्ञप्ति धारक से बात कर दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट करने पर विचार किया जाएगा।