शारदा न्यूज़, संवाददाता ।
मेरठ। आज 12 अक्टूबर को मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल के द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, एसआरजी, एआरपी के साथ बैठक की गई।
बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग में चल रही योजनाओं एवं कार्यों की औपचारिक समीक्षा की गई जिसमें ऑपरेशन कायाकल्प के साथ-साथ निपुण भारत मिशन पर विस्तार से चर्चा की गई। निपुण विद्यार्थी, निपुण ब्लॉक एवं निपुण जनपद के लक्ष्य के संदर्भ में कुल सक्षम विद्यालय, कुल मध्यम विद्यालय एवं संघर्षशील विद्यालयों की संख्या के आधार पर अग्रिम लक्ष्य निश्चित करते हुए अग्रिम स्तर तक ले जाने के दिशा निर्देश दिए गए। छात्र-छात्राओं में शैक्षिक संप्राप्ति के स्तर को संवर्धित करने हेतु समस्त एआरपी ,एसआरजी को खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। जनपद को दिसंबर 2023 तक निपुण जनपद के रूप में परिवर्तित करने के लिए सटीक एवं निश्चित कार्य योजना बनाकर कार्य करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया।
छात्र-छात्राओं में जिज्ञासा , ज्ञान व कौशल को विकसित करने के उद्देश्य से निश्चित एवं महत्वपूर्ण दिवस पर आधारित विषय सामग्री का निर्माण कर उसे सभी के साथ साझा करने का विचार भी प्रस्तुत किया गया। साथ ही विद्यालयों में प्रार्थना सभा एवम् पुस्तकालय के प्रयोग हेतु विशेष बल दिया गया। सभी ने मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में पूर्ण निष्ठा से उद्देश्यों को प्राप्त करने के प्रयास पर प्रतिबद्धता दिखाई।
बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा चौधरी, जिला समन्वयक प्रशिक्षण श्रीमती रश्मि अहलावत, जिला समन्वयक निर्माण श्री हरेंद्र कुमार एवं जिला समन्वयक शैलजा सोम, समस्त विकास क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी, एसआरजी एवं एआरपी उपस्थित रहे।