spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEducation Newsराष्ट्रीय छात्र पर्यावरण प्रतियोगिता में भागीदारी करेगा सीसीएसयू

राष्ट्रीय छात्र पर्यावरण प्रतियोगिता में भागीदारी करेगा सीसीएसयू

-

मेरठ। सीसीएसयू ने राष्ट्रीय छात्र पर्यावरण प्रतियोगिता एनएसपीसी-2025 को न सिर्फ समर्थन दिया है बल्कि इसे विवि परिसर और संबद्ध महाविद्यालयों में समन्वित रूप से आयोजित भी कर रहा है। इसी कड़ी में विवि परिसर स्थित कुलपति कार्यालय में एनएसपीसी-2025 कार्यक्रम का पोस्टर कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला एवं मुख्य अतिथि डॉ रामावतार (पर्यावरण गतिविधि के मेरठ प्रांत संयोजक) ने जारी किया। प्रतियोगिता पुनर्जीवन हेतु समग्र प्रयास विषय पर आधारित है, जिसका उद्देश्य है हर नागरिक की भागीदारी, पर्यावरण की जिम्मेदारी।

यह अभियान पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय तथा भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के समर्थन से पर्यावरण संरक्षण गतिविधियां और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा समर्थित है।

प्रतियोगिता की मुख्य विशेषताएं —

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता : 21 अगस्त 2025 तक
परिणाम घोषणा : 30 अगस्त 2025
पंजीकरण प्रक्रिया : प्रतिभागियों को पौधारोपण करते हुए, जल संरक्षण करते हुए या कचरा पृथक्करण करते हुए अपनी स्वफोटो (सेल्फी) अपलोड करनी होगी।
प्रतिभागी वर्ग : कक्षा 1 से 5, कक्षा 6 से 8, कक्षा 9 से 12, स्नातक, परास्नातक, शोधार्थी तथा अन्य इच्छुक नागरिक।

सम्मान : सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।
पंजीकरण : वेबसाइट पर या पोस्टर पर प्रदर्शित क्यूआर कोड को स्कैन कर नामांकन किया जा सकता है।

इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा आज सबसे बड़ा सवाल यह है कि हम आने वाली पीढ़ी को क्या देकर जाएंगे। छोटे-छोटे बच्चे भी आज सांस संबंधी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं, जिसका मुख्य कारण बढ़ता प्रदूषण है।

मुख्य अतिथि डॉ रामावतार ने कहा पर्यावरण संरक्षण केवल सरकारी नीतियों से ही संभव नहीं है, इसके लिए समाज के हर वर्ग को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्राणी विज्ञान विभाग की प्रोफेसर बिंदु शर्मा को विश्वविद्यालय परिसर के लिए समन्वयक तथा प्रोफेसर संजय कुमार सिंह, प्राचार्य एमएमएच कॉलेज, गाजियाबाद को संबद्ध महाविद्यालयों के लिए समन्वयक नामित किया गया है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts