spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 3, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEducation Newsयोग रिकॉर्ड को सफल बनाने में जुटे अधिकारी, सीसीएसयू कुलपति की अपील-...

योग रिकॉर्ड को सफल बनाने में जुटे अधिकारी, सीसीएसयू कुलपति की अपील- करें योग रहे निरोग

-

  • गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए चौधरी चरण सिंह विवि में मुहिम तेज हो गई।

शारदा रिपोर्टर।

मेरठ। योग दिवस के अवसर पर इस बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए चौधरी चरण सिंह विवि में मुहिम तेज हो गई है। इस संबंध में 18 जून तक चलने वाले योग शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर कुलपति संगीता शुक्ला ने विवि अधिकारियोें और सभी कॉलेज के प्राचार्यों संग ऑनलाइन बैठक की।

 

 

प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के आहवान पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए ऑनलाइन शपथ लेने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। ऑनलाइन बैठक में कुलपति संगीता शुक्ला और कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा ने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश दिए कि 18 जून तक शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राएं तथा उनके परिवारजनों को योग करने की शपथ लेने के लिए जागरूक किया जाए। इसके लिए राजभवन के द्वारा एक लिंक और क्यूआर कोड भी जारी किया गया है। लिंक या क्यूआर कोड का उपयोग करके शपथ ली जा सकती है और उसका सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं।

कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय को 2 लाख 60 हजार लोगों को जागरूक करके शपथ दिलाने का लक्ष्य प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों के सहयोग से इस लक्ष्य को पूर्ण करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

इस संबंध में कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने विश्वविद्यालय परिसर के विभाग अध्यक्षों के साथ भी बैठक की। बैठक के अंत में सभी के द्वारा गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए योग करने की शपथ ली गई। प्रोफेसर राकेश कुमार शर्मा, प्रोफेसर हरे कृष्णा, नीरज सिंघल, प्रोफेसर प्रशांत कुमार, प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता, पुरुषोत्तम शर्मा आदि रहे।

विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए ली शपथ

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षाग्रह में सभी विभागों के शिक्षक, अधिकारी तथा कर्मचारी एकत्र हुए। इस दौरान कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा तथा योग विज्ञान विभाग के समन्वयक प्रोफेसर राकेश शर्मा द्वारा सभी को योग करने की तथा विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए शपथ ली गई। उधर सेंट्रल लाइब्रेरी परिसर स्थित भी लाइब्रेरी में आए पढ़ने वाले छात्रों द्वारा योग करने की शपथ ली गई।

कुलपति की अपील, करें योग रहे निरोग

मेरठ चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कि कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कमेटी हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सभी से योग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि एक वर्ष से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सभी कर्मचारियों और उनके परिजनों को प्रतिदिन प्रतिभाग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से शरीर को निरोग बनाया जा सकता है। इसके माध्यम से मानसिक विकास भी होता है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts