spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Tuesday, January 27, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEducation NewsCBSE10th Result 2025: जारी हुए सीबीएसई बोर्ड 10वीं के नतीजे, 93.66% स्टूडेंट्स पास

CBSE10th Result 2025: जारी हुए सीबीएसई बोर्ड 10वीं के नतीजे, 93.66% स्टूडेंट्स पास

-


CBSE Board 10th Result 2025: CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है, 10वीं का रिजल्ट CBSE की वेबसाइट्स के अलावा डिजिलॉकर और उमंग ऐप पर देख सकते हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। बोर्ड ने कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं, 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी होने के बाद बताया जा रहा था कि 10वीं के रिजल्ट भी कुछ ही देर में जारी हो सकते हैं और बोर्ड ने कुछ देर बाद ही रिजल्ट जारी कर दिए हैं।

CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं में इस साल लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों का पास प्रतिशत 95% और लड़कों का पास प्रतिशत 92.63% रहा है। वहीं, ट्रांसजेंडर का रिजल्ट 95 प्रतिशत रहा है। CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट में इस साल 23 लाख 85 हजार 79 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 23 लाख 71 हजार 939 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया और 22 लाख 21 हजार 636 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस साल का कुल पास प्रतिशत 93.66 रहा है। इस साल परिणाम पिछले साल से 0.66 प्रतिशत बेहतर रहा है।

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट में इस साल त्रिवेंद्रम के छात्रों का परिणाम सबसे बेहतर रहा है। यहां 99.79 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इसके बाद दूसरे विजयवाड़ा है, यहां छात्रों का पास प्रतिशत 99.79 रहा है।

 

गौरतलब है कि पिछले साल यानी 2024 में CBSE ने कक्षा 12वीं और 10वीं दोनों के परिणाम एक ही दिन, 13 मई को जारी किए थे। ऐसे में यह संभावना है कि कक्षा 10वीं का परिणाम आज जारी कर सकता है। बोर्ड की ओर से अभी तक 10वीं के रिजल्ट की आधिकारिक तारीख और समय की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, परिणाम आज दोपहर या शाम तक जारी किया जा सकता है।

इन वेबसाइट्स पर मिलेगा सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट

छात्र अपना रिजल्ट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट्स cbse.gov.in, results.cbse.nic.in के माध्यम से चेक कर सकेंगे। इसके अलावा, DigiLocker पर भी छात्रों को उनकी डिजिटल मार्कशीट, पास सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए छात्रों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुए लॉगिन डिटेल्स का इस्तेमाल करना होगा।

यह खबर भी पढ़िए-

CBSE Board 12th Result 2025: जारी हुआ सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट, 88.39 फीसदी स्टूडेंट हुए पास, पढ़िए पूरी खबर

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts