Home Education News CBSE Result 2024: राम्या और मानसी ने हासिल किए 99.4 प्रतिशत अंक

CBSE Result 2024: राम्या और मानसी ने हासिल किए 99.4 प्रतिशत अंक

0
  • सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित, केएल और दीवान से निकली संयुक्त टॉपर, दोनों ही छात्राएं ह्यूमैनिटीज से।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। मेरठ में केएल स्कूल की राम्या सिंघल और दीवान की मानसी ने 99.4 प्रतिशत अंक पाकर 12वीं में जिले में सबसे ज्यादा अंक हासिल करते हुए रिकॉर्ड बनाया है।

सीबीएसई बोर्ड ने बहुप्रतीक्षित कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार कक्षा 12वीं में 87.98% बच्चे पास हुए हैं। परीक्षा परिणाम घोषित होने की सूचना मिलते ही छात्र-छात्राएं अकेले और परिजनों के साथ कॉलेज पहुंच गए। सभी ने मिलकर जमकर जश्न बनाया।

सीबीएसई ने सबसे पहले 12 वीं का परिणाम घोषित किया। उसके दो घंटे बाद ही 10 वीं का भी परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। इसके बाद दसवीं के बच्चे भी स्कूल पहुंचना शुरू हो गए। परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद छात्र-छात्राओं ने अपने टीचर्स और परिजनों के साथ ही साथियों के साथ जमकर जश्न मनाया।

मेरठ में केएल स्कूल की राम्या सिंघल और दीवान की मानसी ने 99.4 प्रतिशत अंक पाकर 12वीं में जिले में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए। ये दोनों ही छात्राएं ह्यूमैनिटीज से हैं।

वहीं, एमपी जीएस स्कूल की प्रियांशी भाटिया ने 97.6 प्रतिशत अंक हासिल किए। प्रियांशी भाटिया के इंग्लिश में 95, हिस्ट्री में 98, पॉलीटिकल साइंस में 98, पेंटिंग 100 और ज्योग्राफी में 97 नंबर आए है। एमपीएस ग्रुप का रिजल्ट शतप्रतिशत रहा।

उधर, केएल इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा भुवि चुग के 99 फीसदी अंक आए है। केएल का रिजल्ट भी शतप्रतिशत रहा है।

वहीं दूसरी ओर वेकेंटश्वर वर्ल्ड स्कूल का दसवीं का रिजल्ट शतप्रतिशत रहा। जिसमें शगुन ने 92 प्रतिशत और दीक्षा ने 90 प्रतिशत अंकर प्राप्त किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here