शारदा रिपोर्टर
मेरठ। आचार संहिता और लोकसभा चुनाव को देखते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस ने पूरे जिले में चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। टीम लोकसभा चुनाव के दौरान अवैध रूप से कैश और चुनाव प्रचार से संबंधित सामग्री अवैध शराब आदि ले जाने वालों पर नजर बनाए हुए हैं। इसी के चलते मंगलवार को टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लग गई। टीम ने चेकिंग के दौरान एक कार में ले जाई जा रही 20 लाख रुपए की नकदी बरामद कर ली।
इस दौरान नगदी के मालिक से टीम ने पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद टीम ने नकदी को जप्त करते हुए उसके मालिक से पूछताछ शुरू कर दी है।
सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी टीम के साथ चेकिंग अभियान में लगे हुए थे तभी चेकिंग के दौरान गोल रोड पर सेक्टर मजिस्ट्रेट और परतापुर पुलिस को एक कार में 20 लाख रुपए का कैश मिल गया। पुलिस ने नगदी को कब्जे में लेकर ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित इंदिरापुरी के रहने गले अनिल से पूछताछ शुरू कर दी है।