मुजफ्फरनगर। बिजनौर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी दीपक सैनी और बसपा प्रत्याशी बिजेंद्र चौधरी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। एसडीएम जानसठ व एफएसटी टीम ने दोनों प्रत्याशियों के बैनर उतरवाकर कब्जे में ले लिए हैं।
शिकायत के बाद एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार व एफएसटी टीम पहले सपा प्रत्याशी के कार्यालय पर पहुंचे। शिकायत की जांच की तो पाया गया कि कार्यालय पर अनुमति से अधिक प्रचार सामग्री (बैनर व झंडे) लगाए गए हैं। वहीं, बसपा कार्यालय के बाहर अनुमति से अधिक लंबाई और चौड़ाई का फ्लेक्स लगा हुआ है। एसडीएम ने अपनी मौजूदगी में ही दोनों जगह से उतारी गई प्रचार सामग्री एफएसटी टीम के इंचार्ज की सुपुर्दगी में दिला दी।
एसडीएम सुबोध कुमार ने बताया कि दोनों कार्यालयों पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाया गया है। एफएसटी टीम इंचार्ज अनिल कुमार ने दोनों प्रत्याशियों के विरुद्ध थाना मीरापुर पर मुकदमा दर्ज करा दिया है।