Tuesday, August 5, 2025
Homeदेशलापरवाह पुलिस कर्मियों पर डीआईजी का बड़ा एक्शन

लापरवाह पुलिस कर्मियों पर डीआईजी का बड़ा एक्शन

– भावनपुर और लोहियानगर थानाध्यक्षों के खिलाफ बैठाई जांच
शारदा रिपोर्टर


मेरठ। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने शिकायतों की सुनवाई और जनता की आवाज दबाने वाले पुलिसवालों के खिलाफ सख्ती दिखाई है। डीआईजी ने मेरठ में सीओ कोतवाली, लोहिया नगर थाना इंचार्ज सहित एसओ और चौकी प्रभारी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। डीआईजी ने इनके खिलाफ काम में लापरवाही बरतने पर प्रारंभिक जांच का आदेश दिया है।

दरअसल, होशियार सिंह पर हमले की रिपोर्ट 10 दिन बाद लिखी थाना भावनपुर के जयभीम नगर में 200 रुपए के लिए होशियार सिंह वाल्मीकि पर हमला किया गया था। हमले के 18 दिन बाद होशियार सिंह ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। होशियार सिंह के पिता बेटे की दयनीय हालत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए। बेटे की मौत से 7 दिन पहले होशियार सिंह के पिता का देहांत हो गया। जानलेवा हमले की बजाय मारपीट में लिख दी रिपोर्ट इस पूरे मामले में थाना पुलिस ने पूरी लापरवाही बरती और रिपोर्ट लिखने में 10 दिन लगा दिया। साथ ही जानलेवा हमले की बजाय पुलिस ने मारपीट और जान से मारने की धमकी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर दी। इतना ही नहीं अब तक थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही तक नहीं की है। इन सभी आरोपों के आधार पर डीआईजी कलानिधि नैथानी ने चौकी प्रभारी और एसओ के खिलाफ प्रारंभिक जांच के आदेश दिए हैं।

लोहियानगर में चल रहा वाहन कटान

इसी तरह हापुड़ जिले के थाना गढ़मुक्तेश्वर में एक मुकदमा दर्ज है। इस मुकदमे के आरोपी साजिद को पुलिस ने अरेस्ट किया है। साजिद पुत्र फरीद पड़पड़गंज समशपुर दिल्ली का रहने वाला है। साजिद ने पुलिस पूछताछ में बताया वो मेरठ में अपने साथियों के साथ मिलकर बाइक चोरी का गैंग चलाता है। लोहियानगर थाना क्षेत्र में वो अपने वाहन चोरों के गैंग के साथ बाइक काटने का काम करता है। खुलेआम हो रहे वाहन कटान के खिलाफ थाना पुलिस ने अब तक कोई एक्शन क्यों नहीं लिया। इस पूरे मामले में डीआईजी ने संबंधित बीट आरक्षी, हल्का प्रभारी, लोहियानगर थाना इंचार्ज और सीओ कोतवाली के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments