Monday, August 11, 2025
Homeउत्तर प्रदेशBijnorबिजनौर: मंदिर से लौटते समय गुला नदी में बही कार

बिजनौर: मंदिर से लौटते समय गुला नदी में बही कार

– ग्रामीणों ने शीशा तोड़कर बचाई कार सवार की जान, कार को निकालने का प्रयास

बिजनौर। बढ़ापुर क्षेत्र की गुला नदी में सोमवार को एक कार तेज बहाव में बह गई। नहटौर थाना क्षेत्र के गारोपुर निवासी अभय पुत्र अशोक मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के बाद वापस लौट रहे थे। इसी दौरान नदी में अचानक पानी का स्तर और बहाव बढ़ गया।

कार का संतुलन बिगड़ने से वह बहते पानी में फंस गई और डूबने लगी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत कार के शीशे तोड़कर रस्सी के सहारे कार मालिक और अन्य सवारों को बाहर निकाला। उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक मृदुल कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीण रस्सी और टैक्टर की मदद से कार को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अगर कुछ देर और हो जाती तो कार सवार की जान खतरे में पड़ सकती थी। ग्रामीणों की सूझबूझ और साहस से एक बड़ा हादसा टल गया। ग्रामीण अभी भी नदी में बही कार को तलाश करने में जुटे हुए हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments