Wednesday, July 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutMEERUT NEWS: विधायक अमित अग्रवाल ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की

MEERUT NEWS: विधायक अमित अग्रवाल ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की

कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली पहुंचकर मुलाकात की। वहां उन्होंने केंद्रीय विभागों व छावनी परिषद मेरठ की बकाया रखरखाव शुल्क लगभग 80 करोड़ रुपए दिलाये जाने का भी अनुरोध किया।

मेरठ– आज मेरठ केंट विधानसभा विधायक अमित अग्रवाल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली पहुंचकर मुलाकात की। वहां उन्होंने राजनाथ सिंह से भेंट कर मेरठ के विभिन्न विकास एवं लंबित चल रहे कार्यों को कराए जाने की मांग की।

विधायक अमित अग्रवाल ने बताया कि मेरठ में सड़को/नालों की मरम्मत किये जाने हेतु सत्ताईस करोड़ रुपए वित्तीय वर्ष 2024-25 के रिवाइज़्ड बजट में सम्मिलित कर स्वीकृत किए जाने एवं भुगतान कराए जाने के लिए, छावनी परिषद मेरठ कैंट क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लंबित वेतन मुहैया कराया जाये।

उन्होंने पेंशन के भुगतान किए जाने हेतु पैंतालीस करोड़ पच्चीस लाख छत्तीस हज़ार रुपए की मांग के साथ-साथ विभिन्न केंद्रीय विभागों व छावनी परिषद मेरठ की बकाया रखरखाव शुल्क लगभग 80 करोड़ रुपए दिलाये जाने का भी अनुरोध किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments