Friday, September 12, 2025
Homepolitics newsसी.पी. राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में बी. सुदर्शन रेड्डी को हराया, जानें...

सी.पी. राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में बी. सुदर्शन रेड्डी को हराया, जानें क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं, कितनी होगी सैलरी

सी.पी. राधाकृष्णन देश के नए उपराष्ट्रपति बन गए हैं। NDA के उम्मीदवार राधाकृष्णन ने इंडिया गठबंधन के बी. सुदर्शन रेड्डी को हरा दिया।


उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन (File Photo)

एजेंसी, नई दिल्ली। भारत के नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी को हरा दिया हैं, सी.पी. राधाकृष्णन देश के नए उपराष्ट्रपति बन गए हैं। NDA के उम्मीदवार राधाकृष्णन ने इंडिया गठबंधन के बी. सुदर्शन रेड्डी को हरा दिया। उन्हें सैलरी के साथ-साथ तमाम सुविधाएं मिलेंगी। अहम बात यह है कि देश के उपराष्ट्रपति को नियमित वेतन नहीं मिलता है, बल्कि उन्हें राज्यसभा के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में सैलरी दी जाती है। इसके साथ बंगला और गाड़ी भी मिलती है।

राज्यसभा के सभापति को वेतन के तौर पर 4 लाख रुपए प्रति महीने मिलते हैं. लिहाजा यही सीपी राधाकृष्णन की सैलरी होगी. उन्हें इसके साथ शानदार बंगला मिलेगा. सरकारी गाड़ी मिलेगी, जो कि बुलेटप्रूफ होगी. सीपी राधाकृष्णन को जेडप्लस सुरक्षा मिलेगी. वे इसके साथ-साथ देश-विदेश की यात्रा बिना किसी निजी खर्च के कर पाएंगे. उन्हें दैनिक भत्ता मिलेगा और चिकित्सा से जुड़ी सुविधाएं भी सरकारी खर्च पर मिलेंगी।

क्या पद छोड़ने के बाद मिलेगी पेंशन

उपराष्ट्रपति को पद छोड़ने के बाद पेंशन मिलती है, लेकिन यह भी राज्यसभा के पूर्व सभापति के रूप में दी जाती है, पेंशन सैलरी की लगभग आधी होती है। लिहाजा उन्हें पेंशन के तौर पर 2 लाख रुपए मिल सकते हैं। इसके साथ-साथ तमाम सरकारी सुविधाएं भी मिलती हैं, जिनमें मेडिकल से जुड़ी सुविधाएं शामिल हैं।

उपराष्ट्रपति बनने के बाद क्या बोले राधाकृष्णन

सी. पी. राधाकृष्णन ने मंगलवार (9 सितंबर) को उपराष्ट्रपति चुनाव में अपनी जीत को राष्ट्रवादी विचारधारा की जीत बताया और 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में काम करने का संकल्प जताया। उन्होंने 452 वोट हासिल करके उपराष्ट्रपति चुनाव जीता, जबकि विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले।

राधाकृष्णन ने जीत के बाद अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी में कहा, ”दूसरे पक्ष (विपक्षी गठबंधन) ने कहा कि यह (चुनाव) एक वैचारिक लड़ाई है, लेकिन मतदान के पैटर्न से हमें लगता है कि राष्ट्रवादी विचारधारा विजयी हुई है।’ उन्होंने कहा, ”यह हर भारतीय की जीत है, हम सभी को मिलकर काम करना होगा. अगर हमें 2047 तक विकसित भारत बनाना है तो विकास पर ध्यान केंद्रित करना होगा.’

इनपुट – एजेंसी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments