SHARDA EXPRESS
CHANNEL

SHARDA EXPRESS

Business News: आज अच्छी तेज़ी के साथ खुला शेयर मार्किट

Share post:

Date:

  • हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन की शुरुआत बढ़ोतरी के साथ हुई।

  • शेयर बाजार की शुरुआत उछाल के साथ हुई।

शारदा न्यूज़, समाचार डेस्क |

नमस्कार shardanews.in वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। आपको बता दें आज हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन की शुरुआत बढ़ोतरी के साथ हुई है। बताया जा रहा है कि बुधवार को शेयर बाजार की उछाल के साथ शुरुआत हुई।

जहां सेंसेक्स 63,701.78 अंकों लेवल पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेसेक्स 200 अंकों तक चढ़ा और 63,716.00 अंकों के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंचा।फिलहाल सेंसेक्स 178.68 (0.28%) अंकों की मजबूती के साथ63,594.71 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई निफ्टी 62.40 (0.33%) अंक उछलकर 18,879.80 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

प्री-ओपनिंग में बाजार मजबूत

प्री-ओपनिंग में बाजार में मजबूती देखने को मिली। 09:02 के आसपास सेंसेक्स 150.86 अंक या 0.24 फीसदी बढ़कर 63,566.89 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 121.60 अंक या 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 18,939 पर नजर आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related