Ghaziabad Accident News: गाजियाबाद में रॉन्ग साइड से आ रही बस ने कार को मारी टक्कर, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
-
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर रॉन्ग साइड आ रही बस और कार में टक्कर।
-
बताया जा रहा है मेरठ में रहने वाला परिवार खाटू श्याम दर्शन करने जा रहे थे।
-
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सवार सभी लोगों के शव काटकर निकाले गए।
-
इंचौली के धनपुर का रहने वाला है परिवार।
-
दुर्घटना में धर्मेंद्र और उसका बेटा आर्यन ही बच पाया।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
यूपी के गाजियाबाद जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में एक बस और कार की टक्कर होते हुए नजर आ रही है। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
गाजियाबाद दुर्घटना के हुए शिकार-
नरेंद्र यादव (45)
नरेंद्र की पत्नी अनीता (42)
नरेंद्र का भाई धर्मेंद्र यादव (42)
धर्मेंद्र की पत्नी बबिता (38)
नरेंद्र का बेटा हिमांशु (12)
नरेंद्र का बेटा करकित (15)
धर्मेंद्र की बेटी वंशिका (7) धर्मेंद्र का बेटा आर्यन (8)
नरेंद्र के चचेरे भाई दिनेश पाल ने बताया कि धर्मेंद्र और आर्यन को छोड़कर सभी की मौत हो गई है। सभी लोग थाना इंचौली जिला मेरठ के गांव धनपुर के रहने वाले थे।