नई दिल्ली। महाराष्ट्र के बुलढाणा में मुंबई-नागपुर हाईवे पर एक बस और ईंट से भरी मेटोडोर के बीच भीषण टक्कर हो गई है। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस और मेटोडोर के परखच्चे उड़ गए। साथ ही उसमें सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 10-15 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
नांदुरा तहसील के आमसरी गांव के पास मुंबई से नागपुर जाने वाले हाईवे नंबर-53 पर एक भीषण सड़क दुर्घटना घटी है। ईंट से भरी मेटाडोर और मध्यप्रदेश परिवहन की एसटी बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में मेटाडोर में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार एक व्यक्ति की भी जान चली गई। इसके अलावा एसटी बस के 10 से 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
आनन-फानन में आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। उनकी मदद से घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि कुछ को आगे के इलाज के लिए खामगांव अस्पताल में रेफर किया गया है।
पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। हादसे के कारण मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित हुआ।