हापुड़। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बस और ऑटो की भिड़ंत में महिला समेत तीन अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में से दो के पैर की हड्डी टूटने की भी जानकारी मिली है।
यह घटना सोमवार सुबह उस समय हुई जब एक बस पिलखुवा से गाजियाबाद की ओर जा रही थी। गांव गालंद पहुंचते ही बस की एक आॅटो से टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें एक महिला भी शामिल है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग जमा हो गए। सड़क पर जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने यातायात सामान्य कराया और आगे की कार्रवाई शुरू की।