किशोरी के पिता ने तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
बुलंदशहर। औरंगाबाद में एक 15 वर्षीय छात्रा का अपहरण का मामला सामने आया है। लखावटी के एक इंटर कालेज में पढ़ने वाली छात्रा को पड़ोसी गांव के तीन युवकों ने अपने जाल में फंसाया। आरोपियों ने पहले छात्रा को मोबाइल फोन दिया। इसके बाद 13 सितंबर की रात को उसका अपहरण कर लिया।
छात्रा के परिजनों ने उसके लापता होने के बाद कई जगहों पर तलाश की। जब कहीं पता नहीं चला तो वे औरंगाबाद थाने पहुंचे। परिजनों ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने इस मामले में संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामले की जांच शुरू कर दी गई है। औरंगाबाद पुलिस चौकी प्रभारी से जब संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।



