– साथी के साथ पहुंची, साड़ी में छिपाकर निकली, सीसीटीवी फुटेज आया सामने।
बुलंदशहर। नगर कोतवाली क्षेत्र में एक प्रसिद्ध ज्वेलरी शोरूम से लाखों रुपये का सोने का हार चोरी हो गया। यह घटना डीएम रोड स्थित शोरूम पर हुई, जहां एक महिला ग्राहक ने अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पुलिस के अनुसार, महिला अपने साथी के साथ ग्राहक बनकर शोरूम में आई थी। ज्वेलर्स द्वारा सोने के हार दिखाए जाने के दौरान, महिला ने बड़ी चालाकी से 6 लाख रुपये से अधिक कीमत का एक सोने का हार अपनी साड़ी में छिपा लिया।
चोरी करने के बाद, महिला और उसका साथी यह कहकर शोरूम से चले गए कि उन्हें दिखाए गए हार पसंद नहीं आए। चोरी की यह पूरी वारदात शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में महिला को हार चुराते हुए देखा जा सकता है।
पीड़ित ज्वेलर्स को चोरी का पता तब चला जब उन्होंने रात में अपनी ज्वेलरी का स्टॉक चेक किया और एक हार कम पाया। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद चोरी की पुष्टि हुई। इसके बाद, पीड़ित ज्वेलर्स ने बुलंदशहर कोतवाली नगर में आरोपी महिला और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।