– मोहल्ला नई बस्ती में रात में की वारदात।
बुलंदशहर। जहांगीराबाद के मोहल्ला नई बस्ती में बीती रात एक घर से लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी हो गई। चोरों ने मकान का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया।
सुबह परिजनों को चोरी का पता चला, जिसके बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। रामचंद्र प्रजापति के नए मकान में उनके बेटे विकास और उनकी पत्नी रहते हैं।
बीती रात विकास और उनकी पत्नी अपने नए घर में ताला लगाकर पुराने घर में सोए हुए थे। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़ा और कमरे में रखी सेफ को तोड़कर चोरी की। चोर तिजोरी से लगभग सात लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और दस हजार रुपये की नकदी ले गए। सुबह गेट का ताला टूटा देखकर परिवार वालों को चोरी का पता चला।
सूचना मिलने पर कस्बा चौकी इंचार्ज दीपक चाहर घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बुलंदशहर से फोरेंसिक टीम को बुलाया। फोरेंसिक टीम ने मौके से फिंगर प्रिंट उठाए हैं। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी और घटना की रिपोर्ट दर्ज करेगी।

