Tuesday, August 5, 2025
Homeउत्तर प्रदेशBulandshahrBulandshahr Murder: पति ने महिला की हथौड़े से मारकर की हत्या, पुलिस...

Bulandshahr Murder: पति ने महिला की हथौड़े से मारकर की हत्या, पुलिस ने हिरासत में लिया

– बेटियों ने कहा कि पापा दूसरी शादी की बात करते थे।

बुलंदशहर। शिकारपुर थाना पहासू क्षेत्र के बरौला गांव में सोमवार को 55 वर्षीय यशपाली की हथौड़े से हत्या कर दी गई। यशपाली समय सिंह की पत्नी थीं। घटना की सूचना मिलते ही सीओ मधूप कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

मृतक महिला की दोनों बेटियों शिकारपुर बुढ़ाना निवासी पूनम और अनूपशहर शिरोडा निवासी सोनम से पुलिस ने पूछताछ की। पूनम ने बताया कि सुबह उनकी मां से बात हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पिता, जो एक पूर्व फौजी हैं, मां को आए दिन परेशान करते थे। वे अक्सर मारपीट करते थे और दूसरी शादी करने की बात भी कहते थे।

जब मां का फोन नहीं उठा तो पूनम ने पड़ोसी को घर भेजा। पड़ोसी ने बताया कि उनकी मां का शव घर में चारपाई पर पड़ा हुआ है। शाम करीब 5:30 बजे वह मौके पर पहुंची और पुलिस को सूचना दी। यशपाली के दो पुत्र और दो पुत्रियां थीं। करीब 11 वर्ष पहले दोनों पुत्रों धीरज और ललित की सड़क हादसे में मौत हो चुकी थी।

दोनों पुत्रियों पूनम और सोनम की शादी हो चुकी है।पूनम का कहना है कि उनके पिता आए दिन उनकी मां को परेशान करते थे। इसको लेकर उन्होंने कई बार पुलिस को भी शिकायत दी थी। उनका आरोप है कि इसी कारण पिता ने हथौड़े से मां की हत्या की है।

थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मृतक महिला की दोनों पुत्रियों ने अपने पिता पर मां की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। मृतक के पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और अग्रिम कार्यवाही जारी है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments