- पुलिस के अनुसार हत्या करके शव फेंका
बुलंदशहर। युवक की चाइनीज चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने खून से लथपथ शव सड़क किनारे झाड़ियों में देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के मुताबिक युवक की उम्र करीब 26 साल है। शव के बगल में चाकू पड़ा था, जिसका हैंडल (ऊपरी हिस्सा) गायब था। शव से करीब 500 मीटर की दूरी पर गांव के प्रवेश द्वार के पास खून के धब्बे मिले। पुलिस को शक है कि रात में गांव के प्रवेश द्वार के पास युवक की हत्या करके शव को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया गया।
फिलहाल अब तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसकी फोटो आसपास के थानों में भेजी गई है। ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है। घटना शिकारपुर तहसील के छतारी थाना क्षेत्र की है।
ग्रामीणों ने शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे गांव बमनपुरी के पास पहासू-दानपुर रोड के किनारे झाड़ियों में युवक का लहूलुहान शव देखा। युवक ने ब्लैक टी-शर्ट और लोअर पहन रखा था।
ग्रामीणों ने डायल-112 पर इसकी सूचना पुलिस को दी। सुबह 6 बजे एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। युवक की गला रेतकर हत्या की गई थी। शव से कुछ कदम की दूरी पर खून से सना चाकू पड़ा हुआ था।
उसका हैंडल गायब था, ताकि हत्यारे के उंगलियों के निशान न मिल सकें। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। छानबीन के दौरान पुलिस को शव से करीब 500 मीटर की दूरी पर गांव के प्रवेश द्वार के पास खून के धब्बे मिले।
प्रवेश द्वार के पास शव को घसीटने के निशान भी मिले। ग्रामीणों का कहना है कि युवक गांव का रहने वाला नहीं है। पुलिस अब तक शव की शिनाख्त नहीं कर सकी है। मृतक की पहचान के लिए आसपास के थानों में उसकी फोटो भेजी गई है।
थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया- मृतक की शिनाख्त हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है। गुमशुदा लोगों की सूची से मृतक की फोटो का मिलान किया जा रहा है। आसपास के थानों में भी फोटो भेजी गई है। शुरूआती जांच में पता चला है कि युवक की कहीं और हत्या करके शव को यहां लाकर फेंका गया है।
फोरेंसिक टीम ने कई नमूने लिए हैं, जिन्हें परीक्षण के लिए भेजा गया है। डॉग स्क्वॉड की मदद ली जा रही है, ताकि आरोपियों का रूट ट्रैक किया जा सके। घटना के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गई हैं।