Wednesday, October 15, 2025
Homeदेशपालघर में इमारत गिरी, 15 की मौत

पालघर में इमारत गिरी, 15 की मौत

मुंबई। पालघर में वसई के नारंगी रोड पर चार मंजिला रमाबाई अपार्टमेंट की इमारत का पिछला हिस्सा कल ढह जाने के मामले में मृतकों को आंकड़ा बढ़ गया है। चामुंडा नगर और विजय नगर के बीच स्थित इमारत के साथ हुए हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। एनडीआरएफ के मुताबिक, बचाव कार्य जारी है।

रमाबाई अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा रात 12.05 बजे गिरने के 33 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी दुर्घटनास्थल पर मलबा हटाने का काम जारी है। वसई विरार नगर निगम (वीवीएमसी) ने बताया कि चार लोग अभी भी इलाके के अलग-अलग अस्पतालों और मुंबई के बाहरी इलाके नालासोपारा में भर्ती हैं। तीन अन्य को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। वसई विरार नगर निगम (वीवीएमसी) द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने इमारत के बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारियों ने अब तक बारह मृतकों में से सात की पहचान आरोही ओमकार जोविल (24), उनकी एक वर्षीय बेटी उत्कर्षा जोविल, लक्ष्मण किस्कू सिंह (26), दिनेश प्रकाश सपकाल (43), सुप्रिया निवालकर (38), अर्नव निवालकर (11) और पार्वती सपकाल के रूप में की है। जिला कलेक्टर इंदु रानी जाखड़ ने कहा है कि मलबे में अभी भी कुछ और लोग दबे हो सकते हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments