spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, January 31, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTechnology... कल से बदलेगा BSNL नेटवर्क, 98 हजार इलाकों से एक साथ...

… कल से बदलेगा BSNL नेटवर्क, 98 हजार इलाकों से एक साथ लॉन्चिंग

-

  • BSNL की तस्वीर 27 सितंबर से बदलने वाली है,
  • भारत संचार नेटवर्क लिमिटेड खराब नेटवर्क की समस्या का हमेशा के लिए समाधान करने वाला है।

एजेंसी, नई दिल्ली: भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL की तस्वीर अब बदलने वाली है, पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को दो बड़े ऐलान करने जा रहे हैं। पहला देशभर में एक साथ 98 हजार जगहों पर एक साथ BSNL 4G stack सेवा लांच की जाएगी, इससे नेटवर्क न आने की समस्या बीती बात हो जाएगी। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश का कोना-कोना इससे कनेक्ट होगा। BSNL सबसे सस्ती दरों और सबसे सुरक्षित नेटवर्क के साथ देश भर में ये सेवाएं देगा।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अनुसार, BSNL के 4G टॉवर और रेडियो ट्रांसिवर्स (BTS) पहले ही देश भर में 2.2 करोड़ कस्टमर्स को सेवाएं दे रहे हैं, BSNL 4G stack एक क्लाउड बेस्ट सॉफ्टवेयर संचालित नेटवर्क सेवा होगी, जो भविष्य में किसी भी तरह के नेटवर्क अपग्रेड के लिए भी तैयार होगी. इसे जल्द ही 5G में अपग्रेड किया जाएगा।

 

 

सिंधिया ने कहा, हम 100 फीसदी 4G नेटवर्क को कवर कर चुके हैं और जल्द ही 5G नेटवर्क भी पूरे देश में लॉन्च करेंगे। इसके साथ ही डिजिटल भारत निधि (Digital Bharat Nidhi) के जरिये BSNL की 100 फीसदी 4G नेटवर्क सेवा दूरदराज के इलाकों के लिए शुरू की जाएगी. इससे मिशन मोड में 29 से 30 हजार गांवों को दायरे में लाया जाएगा।

सिंधिया ने कहा, टेलीकॉम क्षेत्र में सरकार क्रांतिकारी कदम उठा रही है। जैसे हमने अंतरिक्ष के क्षेत्र में बदलाव किए हैं। गगनयान, चंद्रयान की तरह वैक्सीन के क्षेत्र में भी हमने बड़ी छलांग लगाई है। भारत का टेलीकॉम क्षेत्र 120 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को सेवाएं दे रहा है। 94.4 करोड़ ब्रॉडबैंड सर्विस भी दे रहा है। हम दुनिया में सबसे सस्ती कॉलिंग और इंटरनेट सेवाएं दे रहे हैं। भारत टेलीकॉम क्षेत्र में उपकरण निर्माण समेत सभी मामलों में पूरी आत्मनिर्भरता हासिल करेगा।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts