Home Education News मेरठ: इतिहास विभाग में शुरु हुआ ब्रिज कोर्स

मेरठ: इतिहास विभाग में शुरु हुआ ब्रिज कोर्स

0

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ कॉलेज के इतिहास विभाग के डॉ बी आर चटर्जी मेमोरियल म्यूजियम में महाविद्यालय में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का एक विशाल सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। यह कार्यक्रम 30 सितंबर तक चलेगा।

इस कार्यक्रम में स्नातक वर्ग के सैकड़ो छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर अर्चना ने प्रथम सत्र में छात्र-छात्राओं को बताया कि मेरठ कॉलेज मेरठ पश्चिम उत्तर प्रदेश की एक ऐतिहासिक और समृद्ध विरासत वाली संस्था है।

कार्यक्रम के सहसंयोजक एवं संचालक प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की मुख्य बातों पर जानकारी प्रदान की। सभी छात्र-छात्राओं को उन्होंने बताया की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने का उद्देश्य छात्रों की रोजगार क्षमता को बढ़ाना है। पारंपरिक पढ़ाई के साथ-साथ अनेक स्किल कोर्स उन्हें सिखाए जाएंगे, जिससे वह अपने जीवन में शीघ्र सफलता प्राप्त कर सकेंगे। कार्यक्रम के अगले चरण में इतिहास विभाग के विशाल संग्रहालय में सात दिवसीय ब्रिज कोर्स का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के द्वारा किया गया।

प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा की इंटर पास कर आने वाले विद्यार्थियों का मन अनेक आशंकाओं से भरा होता है। महाविद्यालय में आकर उन्हें स्वतंत्रता का वातावरण प्राप्त होता है। ऐसे में उनकी मानसिक शक्ति को उचित दिशा देनी आवश्यक है। इस सात दिवसीय ब्रिज कोर्स में प्रतिदिन अलग विषय पर विद्यार्थियों की मानसिक क्षमता एवं जानकारी बढ़ाई जाएगी। इन सात विषयों में शामिल हैं।

 

महाविद्यालय का प्रशासनिक ढांचा, विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली, व्यक्तित्व विकास एवं सॉफ्ट स्किल, सूचना तकनीक का सही प्रयोग, मानसिक स्वास्थ्य एवं युवा समस्याएं, नई परीक्षा प्रणाली एवं रोजगार के अवसर। उपर्युक्त विषयों पर छात्रों की ट्रेनिंग प्रतिदिन की जाएगी और यह ब्रिज कोर्स 30 सितंबर 2024 को समाप्त होगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विपिन कुमार, अलकेश कुमार, रोहित कश्यप, अर्चित बंसल, श्वेता कुमारी, शिव वर्धन, दीपक, अमित कुमार इत्यादि का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here