Home Trending Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 80,100 के ऊपर, निफ्टी...

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 80,100 के ऊपर, निफ्टी 24350 के पार जाकर खुला

0
Stock Market

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी ऊपरी स्तरों पर खुले हैं। बैंक निफ्टी में गिरावट के साथ ट्रेड देखा जा रहा है। शेयर बाजार की दमदार शुरुआत हुई है और सेंसेक्स ने फिर से 80,000 के पार जाकर ओपनिंग दिखाई है। निफ्टी भी 24350 के ऊपर जाकर खुला है। निफ्टी में ऑटो शेयरों की बढ़त से सपोर्ट मिल रहा है और इसमें सबसे ज्यादा हाथ मारुति सुजुकी का है, ये स्पष्ट रूप से निफ्टी का हॉट स्टॉक बना हुआ है।

BSE का सेंसेक्स 146.83 अंक या 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 80,107 पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 30.45 अंक या 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 24,351 के लेवल पर ओपन हुआ है।

सेक्टोरल इंडेक्स में सभी NIFTY इंडेक्स तेजी के साथ बढ़त के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। मारुति सुजुकी की तेजी के दम पर ऑटो सेक्टर उछाल दिखा रहा है। निफ्टी बैंक, आईटी, पीएसयू बैंक, मेटल, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस सहित सभी सेक्टर बढ़त पर हैं. रियल्टी इंडेक्स ओपनिंग में तेजी पर था जो तुरंत सपाट जोन में फिसलता दिखाई दिया है।

BSE का मार्केट कैप 451.97 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है और इस तरह एमकैप 452 लाख करोड़ रुपये की तरफ बढ़ गया है. बीएसई पर कुल 3267 शेयरों में ट्रेड हो रहा है जबकि इसमें से 2070 शेयर बढ़त पर हैं. 1065 शेयर गिरावट पर तो 132 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ ट्रेड कर रहे हैं. 145 शेयरों पर अपर सर्किट लगा है और 57 शेयरों पर लोअर सर्किट है. 194 शेयर ऐसे हैं जो 52 हफ्ते की ऊंचाई पर हैं और 12 शेयर इतने ही समय के निचले स्तर पर हैं।

रेलवे शेयरों में जबरदस्त तेजी का सिलसिला जारी है और आरवीएनएल आज भी 7.34 फीसदी और आईआरएफसी 3 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। रेलवे शेयरों की लगातार उछाल से रेलवे शेयरों में खूब लिवाली देखी जा रही है।

SENSEX के 30 मे से 19 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 11 शेयरों में गिरावट बनी हुई है। मारुति के शेयर 4.77 फीसदी ऊपर हैं और टॉप गेनर्स बने हुए हैं। अडानी पोर्ट्स 1.45 फीसदी चढ़ा है और टाइटन 1.38 फीसदी चढ़े हैं. एमएंडएम 1.05 फीसदी और एलएंडटी 0.78 फीसदी की तेजी पर हैं. गिरने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट 0.55 फीसदी नीचे है और इंडसइंड बैंक 0.50 फीसदी गिरावट पर है. रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.49 फीसदी तो जेएसडब्ल्यू स्टील में 0.48 फीसदी की कमजोरी पर ट्रेड हो रहा है. बजाज फाइनेंस 0.40 फीसदी नीचे है।

NIFTY के 50 में से 28 शेयरों में उछाल है और 22 शेयरों में गिरावट है. मारुति यहां भी टॉप गेनर है और 4.75 फीसदी ऊपर है. अडानी पोर्ट्स 1.40 फीसदी, टाइटन 1.26 फीसदी, सिप्ला 1.25 फीसदी और अडानी एंटरप्राइजेज 0.98 फीसदी की बढ़त पर है. निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज 1.44 फीसदी फिसला है और इंडसइंड बैंक 0.54 फीसदी टूटा है. ओएनजीसी में 0.50 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट में 0.45 फीसदी और श्रीराम फाइनेंस में 0.43 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है।

बाजार में चढ़ने वाले और गिरने वाले शेयरों का अनुपात देखें तो निफ्टी में 1346 शेयरों में तेजी देखी जा रही है जबकि 304 शेयरों में गिरावट बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here