एजेंसी, नई दिल्ली। देशभर में 60 से अधिक स्कूलों को धमकी भरे मेल मिले हैं। एक तरफ जहां राजधानी दिल्ली के 20 से ज्यादा स्कूलों को आज फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली, वहीं बेंगलुरु में भी 40 से अधिक स्कूलों को धमकी भरे मेल प्राप्त हुए हैं। दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक स्कूल में बम का धमकी भरा मेल मिला है। वहीं मेल की सूचना मिलते की फायर विभाग और दिल्ली पुलिस की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची। यहां तलाशी अभियान जारी है। इसके अलावा दिल्ली के ही रोहिणी सेक्टर 3 के अभिनव पब्लिक स्कूल में भी एक धमकी भरा मेल आया है।
वहीं तीसरा धमकी भरा मेल रोहिणी के सेक्टर 24 में मौजूद सोवरन स्कूल में मिला है। इससे पहले रोहिणी के सेक्टर 3 में स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल और फिर पश्चिम विहार के रिच मोंड स्कूल को भी धमकी भरा मेल मिला था।
फिलहाल दिल्ली पुलिस ने बताया है कि अभी तक शुक्रवार को 20 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने को लेकर धमकी भरा मेल आ चुका है। फिलहाल धमकी भरे मेल मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर दमकल और बम स्कॉड की टीम जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरआर नगर और केंगेरी सहित बेंगलुरु शहर के 40 निजी स्कूलों को आज बम की धमकी भरे ईमेल मिले।
मेल में लिखा है विस्फोटक बड़ी कुशलता से काले प्लास्टिक के थैलों में छिपाए गए हैं। मैं तुम सब को इस दुनिया से मिटा दूंगा। एक भी नहीं बचेगा। जब मैं समाचार देखूंगा तो खुशी से हंसूंगा, क्योंकि मैं देखूंगा कि माता-पिता स्कूल पहुंच रहे हैं और उनके बच्चों के ठंडे, क्षत-विक्षत शरीर उन्हें दिखाई दे रहे हैं।