Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutMeerut News: पटाखे की आवाज़ से मचा हड़कंप, कमालपुर में दो पक्षों...

Meerut News: पटाखे की आवाज़ से मचा हड़कंप, कमालपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन घायल

  • दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में मंगलवार देर रात पटाखा छोड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों ओर से लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले, जिससे करीब छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, गांव निवासी सुएब नाल में बारूद भरकर दीवार से धमाके कर रहा था। पास ही रहने वाले फरमान के घर में एक महिला ने कुछ घंटे पहले बच्चे को जन्म दिया था। बारूद के धमाकों से महिला और नवजात को परेशानी होने लगी। जब फरमान ने इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और कुछ ही देर में माहौल बेकाबू हो गया।

संघर्ष के दौरान फरमान पक्ष के जमशेद और इकबाल, जबकि सुएब पक्ष के शमशेर, अलीशेर और आस मोहम्मद घायल हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर भारी फोर्स तैनात की गई। घायलों को न्यूटीमा अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल वीडियो के जरिए झगड़े की वजह तलाश रही है। गांव में फिलहाल माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताया जा रहा है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments