मेरठ। भाजपा से मेरठ हापुड लोकसभा सीट के प्रत्याशी अरुण गोविल ने सांसद राजेंद्र अग्रवाल के आवास पर पहुंच कर उनसे मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने काफी देर तक वार्ता के बीच रामायण मंचन के कई प्रसंग भी सुनाए।
इस दौरान कैंट विधायक अमित अग्रवाल, लोकसभा प्रभारी कमल दत्त शर्मा, सांसद प्रतिनिधि हर्ष गोयल, मनोज पोसवाल, पार्षद सुमित मिश्रा, गौ रक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व पार्षद संजीव अग्रवाल मौजूद रहे।