Friday, April 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमोदी की रैली की तैयारी में जुटे भाजपाई और प्रशासन

मोदी की रैली की तैयारी में जुटे भाजपाई और प्रशासन

– पंडाल में 25 हजार कुर्सियां लगाने का क्षेत्रीय अध्यक्ष ने किया दावा


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। 31 मार्च को केंद्रीय आलू अनुसंधान के ग्राउंड में होने वाली नरेन्द्र मोदी की रैली के संबंध में एक व्यवस्था बैठक रैली स्थल पर हुई.क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशोदिया ने कहा की मिशन 2024 को फतेह करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार क्रांतिधरा को ही चुना है। 31 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी मेरठ से ही अपने चुनावी कैंपेन की शुरूआत करेंगे।

भाजपा पूरी तरह से चुनावी जंग में उतर गई है। 31 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिमी यूपी में सियासी तापमान बढ़ाएंगे। लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये पहली रैली होगी। वे अपने चुनावी कैंपेन की शुरूआत पिछले दो लोकसभा चुनाव की तरह मेरठ से ही करने जा रहे हैं। यूं भी कह सकते हैं कि भाजपा को क्रांतिधरा से शुरूआत रास आ रही है।

बता दें कि 2014 के चुनाव में प्रधानमंत्री का चेहरा बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने पहली रैली मेरठ में की थी। इसके बाद 2019 के चुनाव में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ से ही शंखनाद किया। मेरठ की इस रैली से प्रधानमंत्री गाजियाबाद, बागपत, गौतमबुद्धनगर, शामली और सहारनपुर तक को साधेगें। हमें रैली के संबंध में जो भी व्यवस्थाएं मिली है, उन्हें पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ निभाना है। हमें हमें इस रैली के आसपास आठ किलोमीटर तक जनसंपर्क कर रैली में आने के लिए आमंत्रित करना है । इसके लिए हमारी पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि जिला महानगर पदाधिकारी व मंडल पदाधिकारी इस रैली को सफल बनाने में जुट जाएं।

विधान परिषद सदस्य प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंशी ने कहा कि मेरठ के सभी कार्यकर्ता कर्मठ हैं, जो जिम्मेदारी दी जाए उसे मेहनत के साथ करते हैं। यह मैं पिछले निकाय चुनाव में देख चुका हूँ। मेरठ का संदेश पूरे पश्चिमी क्षेत्र को प्रभावित करता है।

इस दौरान क्लस्टर प्रभारी कपिल देव अग्रवाल, क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल, हरीश ठाकुर, हरिओम शर्मा, क्षेत्र उपाध्यक्ष मयंक गोयल, विधान परिषद सदस्य व मेरठ प्रभारी विजय शिवहरे, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा, मेरठ हापुड़ लोकसभा प्रत्याशी अरुण गोविल, लोकसभा सयोंजक कमल दत्त शर्मा, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा, महामंत्री महेश बाली, पीयूष शास्त्री, उपाध्यक्ष संजय त्रिपाठी, विवेक रस्तोगी, महानगर मीडिया प्रभारी अमित शर्मा उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments