Home Meerut भाजपा का पहले दिन, पहला शो फ्लाप: अखिलेश यादव

भाजपा का पहले दिन, पहला शो फ्लाप: अखिलेश यादव

0
  • सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम ने भाजपा पर कसा तंज 

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का पहले दिन, पहला शो फ़्लाप हो गया है। जनता को अब न भाजपाइयों की अदाकारी अच्छी लग रही है, न कहानी, न घिसे-पिटे डॉयलॉग्स। भाजपा की खिड़की खाली है। उन्होंने यह बात मेरठ लोकसभा सीट से प्रत्याशी सुनीता वर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभा में कही।

हापुड़ रोड पर एक मैदान में आयोजित जनसभा में अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन देश की मिली जुली संस्कृति की पहचान, किसानों की आवाज है। नौजवानों को रोजगार दिलाने की आवाज है, भाजपा सभी भ्रष्टाचारियों की गोदाम बनी हुई है। दूसरे दल का नेता भ्रष्टाचारी है, लेकिन यदि वही नेता भाजपा में चला जाए तो जाते ही वह पाक साफ हो जाता है। जबकि भाजपा ने इलेक्ट्रोरल बॉंड आदि के नाम तमाम बढ़े घपले-घोटाले किए हुए हैं।

भारतीय जनता पार्टी पर जुबानी हमला करते हुए अखिलेश यादव ने कहा- भाजपा कार्यकर्ता विकास की बात नहीं कर रहे वे सिर्फ प्रचार कर रहे हैं। मेरठ से गाजीपुर तक भाजपा का सफाया होने जा रहा है। गठबंधन में केवल कांग्रेसी हीं नहीं बल्कि अन्य पार्टियां भी शामिल हैं। देश के चुनाव में गठबंधन ने तय किया है कि किसानों के लिए एमएसपी का लाभ मिलेगा। नौजवानों को रोजगार मिलेगा, उन्होंने अग्निवीर योजना पर भी सवाल उठाए।

अखिलेश यादव ने मेरठ की नब्ज को पकड़ते हुए कहा कि भाजपा जोड़ने नहीं बल्कि तोड़ने की बात करती है। हिंदू-मुस्लिम के बीच भेद करके आपस में लड़वाकर अपनी राजनीति की दुकान चला रही है। उसे जनता से कोई सरोकार नहीं है। जनता को टैक्स, महंगाई के बोझ तले दाब दिया गया है। नौजवान बेरोजगार है, किसान पाई-पाई को मोहताज है। लेकिन भाजपा वाले फिर भी सबका साथ सबका विकास का नारा देते हैं। लेकिन वह सबका साथ चाहकर अपना विकास करना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वह चुनाव में पहले ही दिन से एक ही स्क्रिप्ट पढ़ते आ रहे हैं। लेकिन अब जनता का विश्वास उनसे उठ गया है। यह पहले चरण के मतदान के रूख से पूरी तरह साफ हो चुका है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि भाजपा हार की बौखलाहट में कुछ भी कर सकती है, लेकिन हमें उसे एकजुट होकर सिर्फ वोट की चोट से जवाब देना है।

प्रत्याशी सुनीता वर्मा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि दलित की बेटी, आपकी अपनी बेटी है। मेरी जीत हर सपा कार्यकर्ता की जीत होगी। सुनीता वर्मा के पति और पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि सपा ने टिकट देकर दलित समाज को सम्मानित किया है। योगेश वर्मा ने दो अप्रैल की घटना का भी जिक्र किया और कहा कि षड्यंत्र के तहत मुकदमा लगाकर उन्हें जेल भेजा गया। लेकिन अब इसका जवाब देना है।

किठौर विधायक शाहिद मंजूर, मेरठ शहर विधायक रफीक अंसारी और सरधना विधायक अतुल प्रधान ने भी जनता से सुनीता वर्मा को जिताने की अपील की। इस दौरान जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी, महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी आदि ने भी विचार रखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here