Thursday, July 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशLucknowभाजपा ने यूपी उपचुनाव के नामांकन में झोंकी ताकत, उम्मीदवारों के साथ...

भाजपा ने यूपी उपचुनाव के नामांकन में झोंकी ताकत, उम्मीदवारों के साथ मंत्री भी रहेंगे मौजूद


यूपी उपचुनाव 2024: उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी ने सभी सीटों पर मंत्रियों को जिम्मेदारी दे दी थी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर पिछले दिनों हुई बैठक में 30 मंत्रियों को प्रभारी मंत्री बनाया था। साल 2024 विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने नामांकन में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आज 25 तारीख नामांकन का आखिरी तारीख है और भाजपा ने 24 तारीख को अपनी लिस्ट जारी की थी इसके बाद आज सभी सीटों पर प्रत्याशी अपना नामांकन करेंगे।

बीजेपी आज नामांकन से ही विपक्ष पर मानसिक दबाव बनाने की तैयारी में है। आज नामांकन में सभी सीटों पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ ही पार्टी के बड़े नेता हर एक प्रत्याशी के साथ नामांकन कराते हुए दिखाई देंगे। उपचुनाव की तैयारी के दौरान ही मुख्यमंत्री योगी ने सभी सीटों पर मंत्रियों को जिम्मेदारी दे दी थी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर पिछले दिनों हुई बैठक में 30 मंत्रियों को प्रभारी मंत्री बनाया था जिनमें से 13 मंत्री और 17 राज्य मंत्री शामिल हैं। इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्रवार संगठन के नेताओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी ड्यूटी लगाई गई थी। जिन लोगों की ड्यूटियां लगाई गई थी आज वह लोग नामांकन में शामिल होंगे।

पार्टी ने दोनों उपमुख्यमंत्रियों की भी ड्यूटी लगाई है जिसमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की उनके क्षेत्र की सीट फूलपुर पर जिम्मेदारी दी गई है। वो वहां फूलपुर के प्रत्याशी का नामांकन कराएंगे, उनके साथ यूपी सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह और मंत्री राकेश सचान भी नामांकन में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की ड्यूटी कटेहरी सीट पर लगाई गई है, वह वहां नामांकन कराएंगे। कुंदरकी की सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी मौजूद रहेंगे। वहीं अन्य सीटों पर भी प्रभारी मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments