Sunday, July 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमोदी के जन्मदिन पर भाजपाइयों ने किए कार्यक्रम

मोदी के जन्मदिन पर भाजपाइयों ने किए कार्यक्रम

– कहीं रक्तदान, कहीं सदस्यता, कहीं सरकारी योजनाओं का लाभार्थियों को दिया प्रमाण पत्र


शारदा रिपोर्टर मेरठ। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से लेकर गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े के अंतर्गत मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। कहीं रक्तदान शिविर लगाए गए तो कहीं महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। जबकि कहीं इलाकों में भाजपा नेताओं और कार्यकतार्ओं ने सदस्यता अभियान भी चलाया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भाजपा पार्टी को ज्वाइन भी किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के मौके पर सुबह पुलिस लाइन सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस दौरान भाजपा कार्यकतार्ओं और गणमान्य लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कई यूनिट ब्लड एकत्र किया। इस दौरान कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास की और बढ़ रहा है और नित्य नहीं ऊंचाइयों को छू रहा है।
उन्होंने कहा कि, यह पीएम मोदी की ही देन है जो आज लोगों को घंटे का सफर नहीं करना पड़ता। बस मिनटों में लोग अपनी मंजिल तक पहुंच जाते हैं। उन्होंने कहा कि, भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है।

वहीं राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई ने शहर में अपने समर्थकों संग स्वच्छता अभियान चलाया है इस दौरान वह बुढ़ाना गेट स्थित मंगल पांडे की मूर्ति पर पहुंचे और वहां स्वच्छता अभियान चलाते हुए मंगल पांडे की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई ने बताया कि देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो केवल देश की जनता के हित में काम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के द्वारा जनता को दी गई वंदे भारत और नमो भारत ट्रेन के संचालन से लोगों को सफर करने में न केवल आसानी होगी। बल्कि, समय पर भी वह अपने गंतव्य पर पहुंच जाएंगे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के मौके पर भाजपाइयों ने जनपद के अलग-अलग इलाकों में सदस्यता अभियान भी चलाया गया। जिसमें सैकड़ो लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई की।

बता दें कि हर वर्ष की भांति इस बार भी पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने सेवा पखवाड़ा आरंभ किया है। 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े के दौरान भाजपा कार्यकर्ता विभिन्न समाजों और वर्गों से जुड़कर समस्याओं का समाधान खोजेंगे। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलने वाले इस पखवाड़े में पार्टी देश के सभी जिलों में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। इसके तहत गांव, गली, चौराहों, चौपालों में सेवा कार्य किया जाएगा। इस दौरान स्वच्छता से जुड़े अभियान भी चलाए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments