शारदा रिपोर्टर मेरठ। हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर आ रहे शिव भक्तों की सेवा के लिए भाजपाइयों ने बेगमपुल पर स्थित पुलिस चौकी के बराबर में विशाल भंडारे का आयोजन किया है। जिसका शुभारंभ कैंट विधायक अमित अग्रवाल और मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा अर्चना करके किया।
इस दौरान मंडल महामंत्री नितिन कंसल ने बताया कि हर वर्ष की बात एक बार भी शपथ कांवड़ियों की सेवा के लिए पांचवा विशाल शिविर लगाया गया है, जो दिन और रात से वक्त गाड़ियों की सेवा करेगा।
उन्होंने बताया कि शिविर में शिव भक्ति का वीडियो के लिए खाने-पीने रहने और नहाने धोने की व्यवस्था की गई है, ताकि उन्हें किसी भी तरह की सुविधा का सामना न करना पड़े। शिविर के शुभारंभ के दौरान मंडल अध्यक्ष विशाल कनौजिया मन्नू लाल रविंद्र पासी सुरेश शर्मा और बंटी भाई राहुल सोनकर सौरभ कंसल आदि लोग मौजूद रहे।