spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homepolitics newsबिहार चुनाव को लेकर भाजपा का हाईकमान एक्टिव !

बिहार चुनाव को लेकर भाजपा का हाईकमान एक्टिव !

-

  • नीतिश कुमार के साथ बंद कमरे में वार्ता हुई अमित शाह की।

पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गुरुवार की सुबह मुलाकात हुई। अमित शाह जिस होटल में ठहरे थे वहां मिलने के लिए नीतीश कुमार खुद पहुंचे थे। शाह और नीतीश के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई।

बिहार में विधानसभा चुनाव होना है तो उस लिहाज से यह मीटिंग अहम मानी जा रही है। सूत्रों की मानें तो मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच बिहार विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुई है। साथ ही एनडीए में सीट शेयरिंग के फॉमूर्ले पर भी चर्चा हुई है। मुलाकात के बाद अमित शाह एयरपोर्ट के लिए निकल गए। यहां से वे रोहतास जाएंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कई अन्य नेता भी मौजूद रहे। अमित शाह कल रात पटना पहुंचे थे। रात में भी करीब 45 मिनट उन्होंने होटल में बिहार बीजेपी के प्रमुख नेताओं के साथ बिहार चुनाव को लेकर बैठक की थी। चुनावी तैयारियों की समीक्षा की थी। बैठक में मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई। अमित शाह ने पार्टी को हर स्तर पर चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा।

बता दें कि आज दो बैठकों में अमित शाह भाग लेंगे. एक बैठक डेहरी आॅनसोन में होगी तो दूसरी बैठक बेगूसराय में होगी। दोनों बैठकों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, विधायकों के साथ-साथ संगठन और स्थानीय नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही संबंधित जिलों के प्रभारी भी भाग लेंगे। चुनावी रणनीति पर मंथन होगा। चुनावी तैयारियों की समीक्षा की जाएगी, अमित शाह जीत का मंत्र देंगे, बूथ सशक्तीकरण पर वार्ता होगी। संगठन की मजबूती पर बातचीत होगी। डेहरी आॅनसोन के ललन सिंह स्टेडियम में कार्यक्रम है।

अमित शाह संगठनात्मक जिले रोहतास, कैमूर, आरा, बक्सर, गया पूर्वी, गया पश्चिमी, नवादा, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। बेगूसराय में रिफाइनरी टाउनशिप खेल मैदान में बैठक है। संगठनात्मक जिले पटना ग्रामीण, पटना महानगर, बाढ़, नालंदा, शेखपुरा, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, खगड़िया और बेगूसराय के नेताओं के साथ अमित शाह चर्चा करेंगे।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts