Home Meerut नामांकन जुलूस में ताकत दिखाकर बनाएंगे चुनावी माहौल

नामांकन जुलूस में ताकत दिखाकर बनाएंगे चुनावी माहौल

0
  • भाजपा मेरठ सीट से प्रत्याशी कल दाखिल करेंगे नामांकन पत्र

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। भाजपा कार्यकर्ताओं की शास्त्रीनगर स्थित रंगोली मंडप में आयोजित बैठक में नामांकन जुलूस की तैयारी पर चर्चा के साथ ही एकजुट होकर प्रत्याशी अरुण गोविल को जिताने का संकल्प दिलाया गया।

 

खबर फटाफट : 1 April 2024 News Bulletin | Video || sharda express

 

मेरठ महानगर के कार्यकर्ताओं की बैठक में महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज ने कहा कि मेरठ सीट पर हमारी लगातार तीन बार जीत हो चुकी है और अब चौथी बार जीतकर इतिहास बनाना है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता पूरे जोश और एकजुटता के साथ चुनाव में जुट जाएं। उन्होंने बताया कि भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसके लिए नामांकन जनसभा के साथ ही शहर में जुलूस निकाला जाएगा। जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें।

बैठक में नामांकन की रणनीति को लेकर तय हुआ कि सुबह 11:30 बजे अरुण गोविल अपने प्रस्ताव और अनुमोदकों के साथ कलक्ट्रेट में जाकर नामांकन करेंगे। इसके बाद वह शुभकामना बैंकट हॉल में वापस आएंगे। यहां पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी नामांकन जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। नामांकन पत्र जनसभा के बाद जुलूस के साथ कचहरी पहुंचेंगे। यह जुलूस शुभकामना बैंकट हॉल से सेंट्रल मार्केट होता हुआ गढ़ रोड से चलता हुआ, बुढ़ाना गेट और बच्चा पार्क पहुंच कर कचहरी पहुंचेगा।

इसके बाद यदि समय बचा तो नामांकन पत्र का दूसरा सेट जमा किया जाएगा। बैठक में प्रत्याशी अरुण गोविल का कार्यकर्ताओं से परिचय भी कराया गया। बैठक का संचालन शास्त्रीनगर मंडल प्रभारी ललित मोरल ने किया।

 

बैठक में सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्धाज, लोकसभा प्रभारी कमल दत्त शर्मा आदि मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here