Home Meerut भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने पर्चा भरा

भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने पर्चा भरा

0
भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने पर्चा भरा

– प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहे


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अरुण गोविल ने मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सांसद राजेंद्र अग्रवाल भी मौजूद थे।

भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल का नामांकन पत्र दाखिल कराने के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य स्वयं आए। भाजपा नेतृत्व ने अधिकांश सीटों पर पर्चा दाखिल करने में दोनों उपमुख्यमंत्रियों को लगाया हुआ है। कहीं पर केशव प्रसाद मौर्य तो कहीं पर ब्रिजेश पाठक नामांकन पत्र दाखिल करा रहे हैं। जिसके चलते मेरठ में केशव प्रसाद मौर्य शामिल हुए।

केशव प्रसाद मौर्य का पुलिस लाइन स्थित हेलीपेड पर हेलीकॉप्टर उतरा। यहां पर प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्धाज, पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष लोकेश प्रजापति, पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी आदि ने स्वागत किया। यहां से वह डा. भीमराव आंबेडकर चौराहा पहुंचे और गाड़ी खड़ी करके पैदल कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां पहले से ही सांसद राजेंद्र अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, विधायक अमित अग्रवाल, पूर्व राज्यसभा सदस्य कांता कर्दम के साथ प्रत्याशी अरुण गोविल मौजूद थे।

अरुण गोविल ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया, डा. चरण सिंह लिसाड़ी, लोकसभा प्रभारी कमल दत्त शर्मा, विवेक रस्तोगी आदि के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके बाद सभी शुभकामना बैंकट हॉल में आयोजित नामांकन पत्र जनसभा में शामिल होने चले गए।

नेताओं को बाहर रोकने पर सीओ कैंट और कमल दत्त की हुई बहस

मेरठ। कलेक्ट्रेट में भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के साथ गए भाजपा नेताओं राजेंद्र अग्रवाल, सरोजनी अग्रवाल, अमित अग्रवाल, मेयर हरिकांत अहलूवालिया आदि को सीओ कैंट ने अंदर जाने से रोक दिया। इस पर चुनाव संयोजक कमल दत्त शर्मा की बहस हो गई। कमल दत्त शर्मा ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा सरकार आने दो फिर पता चल जाएगा। सीओ अभिषेक तिवारी ने नियम कानून का हवाला दिया। बाद में मामला शांत हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here