Home Meerut मुख्तार की मौत के बाद जुमे की नमाज में रहा अलर्ट

मुख्तार की मौत के बाद जुमे की नमाज में रहा अलर्ट

0

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद गुरूवार शाम से ही मेरठ में पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया था। मुस्लिम बहुल इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई थी। वहीं शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।

बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की खबर के बाद शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। डीजीपी के निर्देश बाद देर रात तक पुलिस फोर्स संवेदनशील इलाकों में गश्त करते रहे। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।

इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर कोई आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर न डाले। यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को रमजान के तीसरे जुम्मे के मद्देनजर शहर भर में पुलिस प्रशासन अलर्ट पर रहा।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मुख्तार अंसारी की मौत थाना प्रभारी व सर्किल सीओ अपने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के आदेश दिए हैं। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here