Home CRIME NEWS विश्नोई समाज ने सलमान की बढाई मुश्किलें, कहा, “किसी भी आरोपी को...

विश्नोई समाज ने सलमान की बढाई मुश्किलें, कहा, “किसी भी आरोपी को हथियार का लाइसेंस देना कानूनी गलत है”

बिश्नोई समाज ने रैली निकालते हुए जोधपुर जिला कलेक्टर को मुंबई महाराष्ट्र पुलिस कमिश्नर के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें सलमान खान द्वारा मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलकर अपनी सुरक्षा के लिए ली गई पिस्टल का लाइसेंस न देने की मांग की गई है।

0

Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। अब विश्नोई समाज ने उनके लाइसेंस मांगने के आवेदन को लेकर विरोध किया। एनसीपी के दिग्गत नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। काले हिरण की हत्या के मामले को लेकर विश्नोई समाज की ओर से उनका लगातार विरोध किया जा रहा है। अपनी सुरक्षा को लेकर सलमान खान ने मुंबई में आर्म्स लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। जिसकोे लेकर राजस्थान के जोधपुर में बिश्नोई समाज ने उनके इस आवेदन को रद्द करने को लेकर ज्ञापन सौंपा है।

 बिश्नोई समाज ने पर्यावरण और काला हिरण शिकार मामले को लेकर साधु संतों के सानिध्य में रैली निकालते हुए जोधपुर जिला कलेक्टर को मुंबई महाराष्ट्र पुलिस कमिश्नर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें सलमान खान द्वारा मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलकर अपनी सुरक्षा के लिए ली गई पिस्टल का लाइसेंस न देने की मांग की गई है।

वहीं बिश्नोई टाइगर फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल भवाद ने सलमान खान पर षड्यंत्रपूर्वक हथियार का लाइसेंस लेने का आरोप लगाते हुए कहा 26 साल से हिरण शिकार प्रकरण निस्तारित नहीं हो पाया है। ऐसे में वन्यजीवों को न्याय नहीं मिल पा रहा है।

उन्होंने राज्य सरकार से अपनी मांग करते हुए कहा कि इन मामलों में सरकार दखल देकर जल्द से जल्द इनका निस्तारण करवाए। उन्होंने यह भी कहा कि मामला विचाराधीन है। ऐसे में सालमन खान को आर्म्स लाइसेंस देना गलत होगा। बिश्नोई समाज इसका विरोध करता है। इसके बाद अब बिश्नोई समाज सलमान खान का बन्दूक का लाइसेंस रद्द करने की मांग कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here