Thursday, April 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशSaharanpurसड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल


सहारनपुर। सरसावा में अंबाला रोड पर सोमवार देर रात हनुमान मंदिर के समीप पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हादसे के तुरंत बाद गश्त कर रही पुलिस ने पिकअप चालक को पकड़ लिया। युवक अपने पिता का इकलौता पुत्र था।

सरसावा की शास्त्री विहार कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी सुशील राणा का पुत्र प्रशांत राणा 21 अपने सौराना निवासी साथी के साथ सहारनपुर से बाइक पर सरसावा आ रहा था। बताया जाता है कि अंबाला रोड पर हनुमान मंदिर के समीप तेजी से आ रहे पिकअप वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।

हादसे में बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर आ गिरे। अंबाला रोड पर गश्त कर रहे थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने हादसे को देख तत्काल टक्कर मारने वाले चालक को पिकअप वाहन सहित पकड़ लिया, जबकि दोनों घायलों को उठाकर मेडिकल कॉलेज पिलखनी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्रशांत को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके साथी का वहां उपचार चल रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पिता सुशील राणा की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है।

वहीं, मंगलवार को पोस्टमार्टम होने के पश्चात जब प्रशांत का शव घर पहुंचा तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बेहद गमगीन माहौल में प्रशांत का अंतिम संस्कार किया गया। प्रशांत अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। वह देहरादून से ग्रेजुएशन कर रहा था। उसकी एक छोटी बहन है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments