शारदा न्यूज़, बिजनौर। नगीना देहात इलाके में उस वक्त दर्दनाक हादसा हो गया जब दुकान से अपने साथी को घर छोड़ने जा रहे एक बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जबकि किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई। युवक की मौत से परिवार में कोहरा मच गया परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मामला बिजनौर के नगीना देहात थाना क्षेत्र का है जहां के मिर्जा अलीपुर गांव के रहने वाले 24 वर्षीय कपिल कुमार पुत्र प्रवेश कुमार क्षेत्र में स्थित एक एक स्वीट सेंटर पर काम करता था उसके साथ में शादीपुर का रहने वाला अनमोल कुमार (16) पुत्र नरेंद्र कुमार भी काम करता था। परिजनों के मुताबिक देर रात को दुकान स्वामी अमित राणा ने कपिल से अनमोल को बाइक से घर शादीपुर छोड़ने के लिए कह दिया कपिल उसे घर छोड़ने जा रहा था। इसी बीच नगीना देहात थाना क्षेत्र के गांव भोगल के पास पहुंचने पर बाइक किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई। जिससे बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना पर नगीना देहात पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को एंबुलेंस से नगीना के अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने कपिल को मृत घोषित कर दिया जबकि अनमोल का गंभीर हालात में इलाज जारी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक कपिल का 1 साल पहले ही विवाह हुआ था और उसके एक दो माह का बच्चा भी है। कपिल की मौत से परिवार में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के परिजनों ने दुकान स्वामी पर लापरवाही और उन्हें देर से सूचना देने का आरोप भी लगाया।