बिजनौर। बिजनौर में बृहस्पतिवार देर रात विद्युत निगम धामपुर में संविदा पर कार्यरत 44 वर्षीय बाइक सवार लाइनमैन की सड़क हादसे में मौत हो गई। व्यक्ति की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। उधर, पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक व्यक्ति के भाई चमन सिंह ने पुलिस में अज्ञात वाहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शेरकोट के मोहल्ला फतेह नगर निवासी चमन सिंह पुत्र विक्रम सिंह ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसका करीब 44 वर्षीय भाई तारा सिंह धामपुर विद्युत निगम में संविदा पर लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। वह प्रतिदिन बाइक से ड्यूटी के लिए आता-जाता था। बताया गया कि उसकी ड्यूटी जैतरा में चल रही थी। बताया गया कि जब वह बाइक से ड्यूटी करने के बाद बृहस्पतिवार शाम करीब सात बजे अपने घर फतेहनगर जा रहा था तो रास्ते में हाईवे-74 पर राजपूताना से पहले पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे तारा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।
इसके बाद घायल अवस्था में उसे निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि टक्कर किसी ट्रैक्टर से हुई है। लेकिन चालक अधिक कोहरे का फायदा उठाते हुए ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उधर, अवर अभियंता राहुल कुमार मौर्य ने बताया कि मृत व्यक्ति के इंश्योरेंस से संबंधित कागजात की जांच की जा रही है जो नियम होगा उन्हें आर्थिक रूप से लाभान्वित किया जाएगा।