– व्यापारिक प्रतिष्ठान, पेट्रोल पंप, कचहरी, स्कूल आदि सभी बंद, सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात
बिजनौर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में बिजनौर में मंगलवार को पूर्ण बंद का आयोजन किया गया। व्यापारी संगठनों के साथ अन्य संस्थाओं ने भी बंद का समर्थन किया।
अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से दूर रहकर विरोध जताया। जिला सिविल बार और जिला बार एसोसिएशन की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया। बार के अध्यक्ष ने कहा कि बंद के कारण जजी परिसर में वादकारियों की आवाजाही और यातायात प्रभावित होगा।
शहर के सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य स्कूलों ने भी बंद का समर्थन किया। स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को स्कूल बंद रहने की सूचना भेज दी। सुबह से ही शहर का अधिकांश बाजार बंद रहा।
प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिगत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है। पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों की हत्या के बाद पूरे देश में आक्रोश है। लोग जगह-जगह आतंकवाद और पाकिस्तान का विरोध कर रहे हैं। बिजनौर में भी लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।