नई दिल्ली। बिहार में आज विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है। शाम 4 बजे चुनाव आयोग की प्रेस क्रॉन्फ्रेंस है जिसमें बिहार की सभी 243 सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। बिहार में दो चरणों में चुनाव हो सकते हैं। माना जा रहा है कि 15 नवंबर तक चुनाव की पूरी प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा क्योंकि 22 नवंबर तक बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल है। बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त की टीम 2 दिन के बिहार दौरे से कल ही दिल्ली लौटी है। 4 अक्टूबर को चुनाव आयोग की टीम ने बिहार के मान्यता प्राप्त 12 राजनीतिक दलों से बात की थी जिसमें जेडीयू ने एक ही चरण में चुनाव कराने की मांग की थी।
चुनाव आयोग द्वारा आज बिहार विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा पर जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा, हम इसका स्वागत करते हैं। चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है और जनता पिछले 20 वर्षों में बिहार में किए गए कार्यों के आधार पर वोट देगी। जनता ने डबल इंजन वाली सरकार को वोट देने का मन बना लिया है। राज्य के लोगों की सेवा करने का हमारा एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है। नीतीश कुमार आज पटना को मेट्रो की सौगात भी देने वाले हैं। नीतीश कुमार आज मेट्रो के 4.3 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। पटना मेट्रो का ये रूट पाटलिपुत्र करइळ से शुरू होकर भूतनाथ रोड तक जाएगी। आज 4.3 किलोमीटर लंबे जिस कॉरिडोर का उद्घाटन हो रहा है उसमें कुल तीन स्टेशन हैं।