आपको बता दें राष्ट्रीय हवाई यातायात नियंत्रक एनएटीएस (NATS) ने कहा, हम वर्तमान में एक तकनीकी समस्या का सामना कर रहे हैं और सुरक्षा बनाए रखने के लिए ट्रैफिक फ्लो प्रतिबंध लागू किया है। इंजीनियर खराबी ढूंढने और उसे ठीक करने का काम कर रहे हैं। इस कारण होने वाली किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है।
We are currently experiencing a technical issue and have applied traffic flow restrictions to maintain safety. We apologise for any inconvenience this may cause. We will publish updates on our website here:https://t.co/YJO7NyZKxs
— NATS (@NATS) August 28, 2023
दरअसल बता दें पूरे ब्रिटेन में हवाई यातायात नियंत्रकों को तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें एक एयरलाइंस ने पूरे नेटवर्क की विफलता की सूचना दी है। वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूके के बाहर की एयरलाइनों के यात्रियों को बताया गया है कि हवाई यातायात नियंत्रण नेटवर्क बंद है और उनकी उड़ान में देरी होगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन की राष्ट्रीय हवाई यातायात सेवा (एनएटीएस) को सोमवार को विमान के प्रवाह को प्रतिबंधित करने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि वह एक तकनीकी समस्या का समाधान करने के लिए काम कर रही है।