Home Meerut दादरी विकास खंड में वृहद पशु आरोग्य मेला 15 को

दादरी विकास खंड में वृहद पशु आरोग्य मेला 15 को

0

शारदा रिपोर्ट

मेरठ। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर राजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि 15 फरवरी 2024 को पशुपालन विभाग मेरठ मंडल मेरठ द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य शिविर/मेला (मंडल स्तरीय) का आयोजन को प्रात: 08 बजे से 05. बजे तक ग्राम दादरी विकास खंड सरधना जनपद मेरठ में किया जा रहा है। इस शिविर में नि:शुल्क पशु चिकित्सा, शल्य चिकित्सा, पशु बांझपन चिकित्सा, बधियाकरण, सामूहिक दवापान आदि कार्य किये जायेंगे। पशुपालक गोष्ठी भी आयोजित की जायेगी, जिसमें पशुपोषक, संक्रामक रोग एवं उनके बचाव, कृ0ग0 द्वारा आवारा पशुओ की समस्या के समाधान हेतु सैक्सड सीमन प्रयोग तकनीक, मेटाबोलिक बीमारियो, जूनोटिक बीमारियो अपौष्टिक चारे से पौष्टिक चारा बनाने की विधि, नवीन शल्य चिकित्सा आदि विषयो पर व्याख्यान होंगे।

शिविर में सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, जनपद मेरठ एवं केन्द्रीय गौवंश अनुसंधान संस्थान मेरठ के विषय विशेषज्ञो द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा। मेले में बीएआईएफ मेरठ, पीसीडीएफ गगोल एवं कई विख्यात औषधि निमार्ता कंपनियो द्वारा अपने स्टॉल लगाये जायेंगे तथा पशुपालको को ज्ञान उपयोगी जानकारियां दी जायेगी। शिविर/मेले के प्रचार प्रसार में लगी टीमो द्वारा अभी तक 6000 बडे पशुओ एवं 1500 भेड, बकरियो का पंजीकरण किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here