Home cultural मेरठ: भव्य अंदाज में होगी भैंसाली की रामलीला

मेरठ: भव्य अंदाज में होगी भैंसाली की रामलीला

0

शारदा रिपोर्टर मेरठ। श्रीराम लीला कमेटी छावनी की तरफ से इस बार भैंसाली मैदान में रामलीला का आयोजन भव्य तरीके से किया जाएगा। इसमें हाईटैक का पूरा प्रयोग किया जाएगा। 1960 से प्रारम्भ श्रीरामलीला को इस वर्ष 2024 में 65 वर्ष पूर्ण हो गये हैं। इस वर्ष श्रीरामलीला के आयोजन का शुभारम्भ 1 अक्तूबर से भगवान शंकर की बारात से होगा तथा मंचीय लीला दो अक्तूबर में होगी।

रामलीला भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया गया कि एक अक्तूबर को भगवान शंकर की भव्य बारात सदर के मुख्य मार्गों से निकाली जाएगी। जिसमें काली का अखाड़ा व भगवान शंकर का नंदी पर विराजमान दूल्हे का स्वरूप तथा विभिन्न शहरों से आये हुए बैंड एवं विभिन्न झांकियों आदि आकर्षण का केन्द्र होगी। तथा जगह-जगह बारात का स्वागत किया जायेगा। दो अक्तूबर से मंचीय लीला अयोध्यापुरी भैंसाली मैदान मेरठ कैंट पर होगी। जिसमें 4 अक्तूबर को सीता स्वयंवर, राम जानकी विवाह की लीला का मंचन व पांच अक्तूबर को भगवान श्रीराम की भव्य बारात सदर के मुख्य मार्गों से निकाली जाएगी। जिसमें काली का नौ फिट का स्वरुप व अखाड़ा व भगवान श्रीराम व लक्ष्मण व भरत व शत्रुधन दूल्हे के स्वरूप मंए घोड़ों पर विदेशी विभिन्न प्रकार के सुगंधित फूलों से सजे डोले में चलेंगे व विभिन्न शहरों से आये हुए बैंड एवं विभिन्न झांकियों आदि आकर्षण का केन्द्र होगी तथा जगह-जगह बारात का स्वागत किया जायेगा।

12 अक्तूबर को विजय दशमी का पर्व भव्यता के साथ मानाया जायेंगा। जिसमें आकर्षक आतिशबाजी होगी व रावण का पुतला 130 फिट का सात घोड़ों के रथ पर सवार जिसकी आंख से अंगारे निकलेंगे व कुम्भकरण का पुतला 110 फिट का व मेघनाथ का पुतला 100 फिट का होगा। 13 अक्तूबर को भरत मिलाप व भगवान श्रीराम के राजतिलक के साथ रामलीला सम्पन्न होगी।

श्रीराम कला केन्द्र की टीम आएगी

रामलीला का मंचन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्रीराम कला केन्द्र द्वारा प्रशिक्षित कलाकारों की टीम द्वारा लाईट एण्ड साउण्ड के माध्यम से किया जायेगा। जिसमें टीवी और फिल्मों आदि के कलाकार भी सम्मलित होंगे। हनुमान जी व युद्ध करते हुए राक्षसों को आकाश में उड़ते हुए दिखाया जायेगा।

मंच को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा

मंच पर कुटिया व जंगल व महल के सेट भी बनवाये जा रहे है। रावण के पात्र के लिए गदर-2 के अभिनेता मनीष वाधवा से सम्पर्क किया है सम्भव है कि वे ही रावण का किरदार करेंगे। राम लीला के आयोजन के लिए कमेटी के अध्यक्ष पवन गर्ग व कोषाध्यक्ष विजय गोयल, महामंत्री गणेश अग्रवाल व विजय दशमी के कार्यक्रम अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता व कार्यक्रम संयोजक अमित अग्रवाल विधायक व डॉ संजय जैन सीए व मुख्य संयोजक विवेक रस्तोगी, वरुण अग्रवाल,स्वागताध्यक्ष नितिन बालाजी व अजय जैन व सुमित गोयल व लेखा परीक्षक राजेश खन्ना सीए व संयोजक जुगल किशोर गर्ग व सुरेन्द्र गुप्ता व आशीष बंशल व सुरेश लोधी व सुशील अग्रवाल बाबा व हंसराज गुंजन व कुंवरपाल सिंह थ आकाश अग्रवाल व समन्वयक संदीप गोयल व गौरव सिंघल व गौरव मंगा व हर्षित गुप्ता व अमन अग्रवाल, अंकित गुप्ता मनु सुधीर चौहान आदि का सहयोग मिल रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here