– शॉर्ट-सर्किट से कंपनी के कमरे में लगी आग, दम घुटने से गई जान।
भदोही। कोतवाली क्षेत्र स्थित शहाबाबाद में बुधवार सुबह एक कालीन कारोबारी के कंपनी के कमरे में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। इस घटना में कमरे में सो रहे कारोबारी के 80 वर्षीय पिता की झुलसने और दम घुटने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
नगर के शहाबाबाद मोहल्ले में सभाशंकर और रमाशंकर कालीन का कारोबार करते हैं। उनकी कंपनी के एक कमरे में उनके पिता सहाईराम यादव (80) रहते थे। इस कमरे में बिजली के उपकरण और कालीन के कुछ नक्शे व सैंपल रखे हुए थे। भोर में शॉर्ट-सर्किट के कारण कमरे में आग लग गई, जिसकी जानकारी परिजनों को काफी देर बाद हुई।
आग ने कमरे में रखे कालीन के नक्शे और सैंपल को तेजी से अपनी चपेट में ले लिया, जिससे आग और भड़क उठी। इसी दौरान कमरे में सो रहे सहाईराम यादव आग की चपेट में आ गए। परिजनों और आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक स्थानीय लोगों ने आग बुझा दी थी।
आग बुझने के बाद परिजन सहाईराम यादव को आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौत झुलसने और धुएं से दम घुटने के कारण हुई है। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कंपनी में अन्य स्थानों पर रखे कालीनों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। आग से केवल उस कमरे में रखे कालीन के सैंपल और नक्शे ही क्षतिग्रस्त हुए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग ने भी घटनास्थल का दौरा कर परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।



